इस एक जवाब ने साउथ अफ्रीका की लड़की को बना दिया मिस यूनिवर्स


अटलांटा (स्वतंत्र प्रयाग): 68वें मिस यूनिवर्स 2019 2019) का खिताब साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने जीत लिया है। इस खिताब तक पहुंचने में टूंजी का एक जवाब बहुत कारगर रहा। प्रतियोगिता के सवाल-जवाब राउंड में टूंजी से जजों ने सवाल किया कि सुंदरता का अर्थ क्या होता है के जवाब में उन्होंने कहा, मैं जिस स्किन कलर के साथ जिस देश में पैदा हुई वहां पारंपरिक अर्थों में मुझे सुंदर नहीं माना जाता था।


मैं चाहती हूं कि यह खिताब जीतकर में लौटूं तो मेरे देश के बच्चे मुझे देखें और गर्व से भर जाएं. वो मुझमें अपना एक अक्स देखें। जैसे ही विजेता के लिए जोजिबिनी के नाम की घोषणा हुई, वह खुशी के मारे रो पड़ी।इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बन गईं साउथ अफ्रीका की ये सुंदरी, 
जोजिबिनी टूंजी के साथ 20 सुंदरियां सेमीफाइनल में पहुंची थीं, जिसमें भारत की वर्तिका सिंह भी शामिल थीं।


हालांकि, वर्तिका टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना सकीं और कॉम्पटीशन से बाहर हो गईं। इसके बाद एक-एक कर के सभी सुंदरियां बाहर हो गईं और अंत में मुकाबला हुआ मेक्सिको की सोफिया अरागोन की मैडिसन एंडरसन और साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी के बीच हुआ। तीनों फाइनलिस्ट से एक ही वाल पूछा गया। सवाल  था...वह कौन-सी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है जो आज की तारीख में हमें युवा लड़कियों को सिखानी चाहिए?


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में