इराक में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बंदूकधारी ने की फायरिंग


बगदाद (स्वतंत्र प्रयाग)- इराक की राजधानी बगदाद में एक अज्ञात बंदूकधारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं जिसमें तीन पुलिसकर्मी समेत 25 लोगों की मौत हो गई। अलजजीरा मीडिया के अनुसार गोलीबारी तहरीर स्क्वायर पर हुई जिसमें सौ से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए जिसमें कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। 


उल्लेखीय है कि इराक की राजधानी बगदाद सहित देश के विभिन्न इलाकों में बड़े सुधार, भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने, लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की मांग को लेकर अक्टूबर के शुरुआती दिनों से ही प्रदर्शन हो रहे हैं। यह घटना शुक्रवार शाम को हुई। प्रदर्शनकारियों की मांग को देखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदीस ने इस्तीफा दे दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में