इंदौर में माफिया के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: लाेकेश कुमार 



इंदौर (स्वतंत्र प्रयाग): मध्यप्रदेश के इंदौर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने कहा कि जिले में संगठित अपरराध करने वालों सहित किसी भी अपराधी को माफ नहीं किया जायेगा। अपराधियों को सहयोग देने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिले को माफिया मुक्त बनाया जायेगा।


जाटव ने आज यहां कलेक्टर कार्यालय में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठित अपराध करने वाला अपराधी समाज के लिये घातक है। वह माफी के लायक नहीं है। माफ करते रहने से वह माफिया बन जाता है और समाज को किसी न किसी तरह परेशान करता रहता है।


आमजन को परेशान करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा। अपराधियों एवं अपराध को जड़मूल से समाप्त करने के लिये प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। अपराधियों को सहयोग देने वालों को दंड़ित किया जायेगा।इस अवसर पर जाटव ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।


भूमाफिया, माइनिंग माफिया, ड्रग माफिया, बाजारों में अवैध वसूली करने वाले और नागरिकाें के साथ आर्थिक रूप से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने निर्देश दिये है कि अभियान के तहत दर्ज की जाने वाली प्राथमिकी में तुरंत जाँच कर तुरंत चालान पेश किए जाए।


उन्होंने सहकारिता विभाग के रिकार्ड को सुरक्षित रखने के लिये उसे कोषालय में जमा करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में एन्टी माफिया डे भी आयोजित किया जायेगा। इसके तहत सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर सभी विभाग मिलकर संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी