इंदौर के शासकीय चिकित्सक की हड़ताल खत्म , आज काम पर लौटे

इंदौर (स्वतंत्र प्रयाग): मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की एक शासकीय अस्पताल में एक सुरक्षाकर्मी पर हुए हमले के विरोध में आज सुबह हड़ताल पर गए अस्पताल के सभी चिकित्सक औऱ अन्य कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद वापस काम पर लौट आये।हड़ताल समाप्त कराने के बाद राज्य के लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने संवाददाताओं से कहा कि शासकीय अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।


उन्होंने अस्पताल में सेवाए दे रहें शहर के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमले के दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी।


दरअसल शासकीय पी सी सेठी अस्पताल में कल रात सुरक्षा कर्मचारी जितेंद्र तिवारी पर एक मरीज के परिजन ने शराब के नशे में हमला कर दिया, जिससे कर्मचारी के सिर में गंभीर चोट आयी है। लिहाजा एक के बाद एक इंदौर के शासकीय चिकित्सकों ने चिकित्सा कर्मचारी सुरक्षा की मांग करते हुये सुबह काम बंद कर दिया था।


स्वास्थ्य मंत्री के अस्पताल पहुंचने और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षा का आश्वासन देने पर हड़ताल पर गये सभी चिकित्सक दोपहर 12 बजे काम पर वापस लौट आये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा