इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रिक्त पदों को भरने की मांग
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग): लखनऊ समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की जिससे शिक्षण कार्य सुचारु रुप से चल सके।
सिंह ने शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 852 स्वीकृत पर रिक्त हैं जबकि कर्मचारियों के 568 पर खाली हैं। दस विभागों में केवल एक प्रोफेसर हैं।
कई विभागों में सहायक शिक्षक भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दो दशक पहले इस विश्वविद्यालय को ईस्ट आफ आक्सफोर्ड कहा जाता था और वहां बाहर के छात्र अध्ययन के लिए आते थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षण के स्तर में गिरावट आने से बाहर के छात्रों ने आना बंद कर दिया है और विश्वविद्यालय की गरिमा कम हुयी है। उन्होंने जल्द से जल्द इन पदों को भरने की सरकार से मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें