होप-हेटमायर के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया


चेन्नई (स्वतंत्र प्रयाग) भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने 288 रनों का लक्ष्य महज 47.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए हेटमायर ने सबसे ज्यादा 139 रन बनाए। वहीं शे होप ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली। हेटमायर और शे होप के बीच 218 रनों की साझेदारी हुई।


बता दें हेटमायर ने अपने वनडे करियर का पांचवां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक लगाया। दूसरी ओर शे होप ने भी शतक लगाया। उन्होंने 149 गेंदों में शतक लगाकर अपनी टीम की जीत तय की।टॉस विंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड  ने जीता। पहले खेलते हुए भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया है।


भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 287 रन बनाए। भारत के लिए शुरुआत खराब रही थी लेकिन ऋषभ पंत (71) और श्रेयस अय्यर (70) की अर्धशतकीय पारियों ने भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। वहीं केदार जाधव ने भी 40 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट हासिल किए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा