हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने किया पार्किंग का उद्घाटन
शिमला (स्वतंत्र प्रयाग) हिमाचल : शिक्षा विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के अनाडेल में अड्डाविला स्थान पर लगभग 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित पार्किंग का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिमला नगर में गाडिय़ों की बहुतायत से विभिन्न वार्डों में पार्किंग निर्माण की आवश्यकता है, जिसे चरणबद्ध रूप में पूरा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस पार्किंग में लगभग 45 गाडिय़ां खड़ी हो सकती है। इस पार्किंग के निर्माण से इस क्षेत्र में लोगों को अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध हुई है।उन्होंने पार्किंग स्थल पर बुक कैफे के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर महापौर कुसुम सदरेट, उप-महापौर राकेश, हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त, जिला भाजपा अध्यक्ष व कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, अध्यक्ष आईटीआई प्रदीप कश्यप, पार्षद विवेक, सुनील धर, संजीव ठाकुर, आयुक्त नगर निगम पंकज राय तथा एसडीओ राजेश ठाकुर, क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें