हताश-निराश आत्माएं मोदी के प्रयासों का विरोध कर रही हैं -:मुख्तार अब्बास नकवी 


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर भय और भ्रम का भूत खड़ा कर अफवाहों से अमन को अगवा करने की कोशिश की जा रही है। एक कार्यक्रम में आज श्री नकवी एक महिला की दास्तां सुनकर भावुक हो गए और कहा नागरिकता कानून के नाम भय और भ्रम का भूत खड़ा कर अफवाहों से अमन को अगवा करने की कोशिश की जा रही है ।


नकवी ने कहा कि सुबह एक बुजुर्ग महिला मिलने आई तो दुआएं दी । महिला ने कहा कि वह हज गई थी तो नरेंद्र मोदी के लिए दुआएं की । इसके बाद भावुक हुए नकवी ने कहा,“ महिला ने कहा मैं इसी मुल्क में पैदा हुई। यही दफन हो जाऊंगी। कांग्रेस के लोग क्यों कह रहे हैं कि तुम्हें मुल्क छोड़कर जाना पड़ेगा। ” नकवी ने कहा कि उन्होंने महिला को आश्वस्त किया कि मुल्क का मुसलमान कहीं नहीं जायेगा।


केंद्रीय मंत्री ने कहा जब से केंद्र की सत्ता में श्री मोदी जी आए हैं तब से हताश-निराश आत्माएं उनके प्रयासों का विरोध कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तेज हमला करते हुए कहा कि जनतंत्र को गुंडातंत्र में बदलने की कोशिश हो रही है , जनतंत्र से हारे लोग ऐसी कोशिश कर रहे हैं, जनता कभी उन्हें माफ नहीं करेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में