हैदराबाद की घटना के विरोध में जालौन के कुठौंद में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
कुठौन्द(स्वतंत्र प्रयाग)जालौन कस्वा कुठौन्द में हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप के बाद जघन्य हत्या के विरोध में कुठौन्द कस्वा एवं क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक युवाओं ने मिलकर निकाला कैंडिल मार्च |
नारेबाजी भी कीआरोपियों को फांसी दो ,आरोपियों को फांसी दो,
दरिंदगी का शिकार देश की दूसरी निर्भया के बलात्कारियों के लिए कैंडिल मार्च निकालकर फांसी की मांग की | कैंडिल मार्च कस्वा के भोला नगर से लेकर ब्लॉक ,माधौगढ़ चौराहे,जालौन रोड, बाजार में निकाला, हेदराबाद की घटना से लोगों में आक्रोश भरा हुआ है।
कैंडिल मार्च के दौरान मोनू चतुर्वेदी ,हरेन्द्र ,पुनीत, अंकित, भगवान,आदित्य,मानवेन्द्र सिंह,शिवकुमार,राजन त्रिपाठी संदीप शुक्ल ,आशीष ,विशाल,अन्नू,अनुज,पारस, आदि आधा सैकड़ा युवा मौजूद रहे|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें