हैदराबाद के बाद अब बक्सर में भी हुई हैवानियत , रेप के बाद युवती की हत्या-लाश भी जला डाली


 


बक्सर (स्वतंत्र प्रयाग) : बिहार में पुनः घटना वहीं जो हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ पूरे देश में गुस्से का उबाल है। इसी बीच एक और घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। बिहार के बक्सर में एक युवती के साथ पहले रेप किया गया फिर उसकी हत्या करने के बाद शव को जला दिया गया। यह ह्दयविदारक घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र में हुई।


पुलिस ने कुकुढ़ा बधार से युवती का शव अधजली हालत में बरामद किया। बिहार के बक्सर में भी हैदराबाद जैसा दिल दहला देने वाला मामला, युवती को रेप के बाद मारी गोली, फिर जला दिया। पुलिस का कहना है कि युवती को जलाने से पहले गोली मारी गई है जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से खाली कारतूस भी मिला है। 


पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने युवती की पहचान छिपाने के लिए शव पर पुआल डाला और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, ओस की वजह से पुआल गीला था, जिसके चलते शव पूरी तरह नहीं जल पाया। सदर एसडीपीओ सतीश कुमार का कहना है कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।


शव काफी जला हुआ है, ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सैकड़ों ग्रामीण सुबह घटनास्थल पर एकत्र हुए, लेकिन उनमें से कोई भी लड़की की पहचान नहीं कर सका, क्योंकि वह कमर से ऊपर बुरी तरह से जली हुई थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी