ज्ञान भारती के वार्षिक समारोह में सम्मानित हुए क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति


उरई(स्वतंत्र प्रयाग) जालौन ज्ञान भारती महिला एवं बाल विकास ट्रस्ट का 37वां वार्षिक समारोह शनिवार को सिटी सेंटर में धूमधाम से आयोजित किया गया। संस्था के संस्थापक बृजनारायण द्विवेदी ने विभिन्न क्षेत्रों में संस्था द्वारा दिये गये योगदान की रिपोर्ट पढ़ी।


साथ ही प्रदर्शनों के नाम पर तोड़फोड़ और हिंसा की निंदा की है।कार्यक्रम की अध्यक्षता सनातन धर्म इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रकाश द्विवेदी ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित किया।


इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र के आधा दर्जन, शिक्षा क्षेत्र के आधा दर्जन, 16 महिला समाजसेवियों, 10 पत्रकारों, 17 पुलिस अधिकारियों व जवानों, 7 अधिवक्ताओं, 11 साहसिक कार्य करने वालों और 8 रिटायर वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।


ज्ञान भारती से जुड़े सलिल तिवारी, राजकुमार तिवारी, मयंक दीक्षित, उमेश दीवौलिया, डा. कैलाश निरंजन, शशि सोमेश सिंह, सारिका आनंद तिवारी, डा. ममता स्वर्णकार, अंचला दीक्षित, संजीव कुमार, उपेंद्र द्विवेदी, रवि शाक्या, अमित इतिहास, शिवम द्विवेदी,गरिमा पाठक, प्रियंक कुमार, जलज विश्वकर्मा, मिलन सक्सेना,राजकुमार तिवारी, प्रवीण कुमार पांचाल, नवीन कुमार सिंह, विनोद दीक्षित, हर्षित तिवारी, अंबरीश बाजपेयी आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में