घाटी में जल्द शुरू हो सकती है ब्रॉडबैंड सेवा, धारा 370 हटने के बाद 133 दिनों से है बंद



जम्मू (स्वतंत्र प्रयाग): जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि घाटी में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं आगामी दिनों में ''सीमित स्तर'' पर बहाल की जाएंगी। कठुआ जिले में एक कार्यक्रम के इतर पुलिस प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ''बड़े पैमाने पर पाबंदियों में ढील दी गई है।


फोन काम कर रहे हैं (कश्मीर घाटी में)। जम्मू के सभी जिलों में ब्रॉडबैंड काम कर रहे हैं और हम सोच रहे हैं कि आगामी दिनों में कश्मीर में जहां भी संभव हो इस सुविधा को बहाल करें।'' बहरहाल, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित नेताओं की रिहाई को लेकर उन्होंने कोई आश्वासन नहीं दिया।


केंद्र सरकार द्वारा पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित क्षेत्रों -- जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में पुनगर्ठित करने के बाद इन नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा