गांधी का उपनाम बदनाम न करें राहुल गांधी, कई जन्म लेकर भी सावरकर नहीं बन सकते :इंद्रेश कुमार


 


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा। राहुल लगातार बीजेपी और शिवसेना के निशाने पर राहुल हैं। अब आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भी राहुल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इंद्रेश ने हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी सौ जन्म भी ले लेंगे तो भी सावरकर नहीं बन सकते। राहुल गांधी को उनके नाम में गांधी सरनेम का इस्तेमाल कर गांधी को बदनाम नहीं करना चाहिए।
 
आरएसएस नेता ने कहा कि कांग्रेस नेता का सावरकर पर दिया गया बयान बेहद दुखद है। कुमार ने कहा कि अंग्रेज सावरकर से डरते थे, इसीलिए अंग्रेजों ने उन्हें दो बार आजीवन कारावास दिया। राहुल कभी भी सावरकर के व्यक्तित्व के करीब नहीं हो सकते। उन्होंने ठीक ही कहा कि वह कोई सावरकर नहीं हैं, चाहे उन्होंने यह बयान उन्हें (सावरकर) अपमानित करने या अनादर करने के लिए ही क्यों ना कहा हो। उन्होंने कहा कि राहुल से जुड़ा 'गांधी' गांधी शब्द का अनादर है।


उन्हें 'गांधी' उपनाम का इस्तेमाल करके गांधी का अनादर नहीं करना चाहिए। वह कभी गांधी या सावरकर नहीं हो सकते। उनके बयान के कारण राष्ट्र आहत है।इससे पहले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने इस बयान को लेकर कहा कि राहुल गांधी की नागरिकता ही रद्द कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परदादा की गलतियों के लिए भी माफी मांगनी चाहिए।


वहीं, गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके दादा का अपमान करने के लिए राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से पीटना चाहिए।


गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि वह 'रेप इन इंडिया' वाली उनकी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है।


कांग्रेस नेता ने रैली में कहा था कि मुझे संसद में भाजपा द्वारा कल टिप्पणी के लिए माफी मांगने के लिए कहा गया था। मुझे उस चीज के लिए माफी मांगने को कहा गया, जो सही है। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी