गाजियाबाद सामूहिक सुसाइड में खुलासा: व्यापारी ने वीडियो कॉलिंग करके दोस्त को दिखाई थी बच्चों की लाशें



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) गाजियाबाद के व्यापारी व उसके परिवार के सुसाइड के संबंध में जानकारी सामने आई है कि व्यापारी गुलशन वासुदेव ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने मृत बच्चों को दोस्त को दिखाया था।


वासुदेव ने इंदिरापुरम स्थित अपने फ्लैट में अपने दो बच्चों की हत्या कर दी और इसके बाद 8वीं मंजिल की बॉलकनी से अपनी पत्नी व एक महिला के साथ मंगलवार को छलांग लगा दी। दूसरी महिला उसकी व्यावसायिक साझीदार मानी जा रही है।


वासुदेव ने आत्महत्या से पहले अपने दोस्त रमेश को तड़के करीब 3.30 बजे वीडियो कॉल किया। रिपोर्ट में यह सामने आया है कि वासुदेव ने अपने दोस्त को मृत बच्चों को दिखाया। इस बेहद वीभत्स घटना में पूरे परिवार का सफाया हो गया।


वासुदेव ने रमेश से कहा कि उसने सोमवार की रात को खाना, मिठाई व कंबल सिक्युरिटी गार्डो को बांट दिया है। उसने कथित तौर पर कुछ संबंधियों व वित्तीय तंगहाली को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जिसके तहत उसने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी और पत्नी व अन्य महिला के साथ आत्महत्या कर ली।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी