एमजी मोटर ने भारत में लाँच की इलेक्ट्रिक कार  एमजी जीएस ईवी,  फुल चार्ज पर तय करेगी 340 KM का सफर

 



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी एमजी (मॉरिस गैराज) मोटर इंडिया ने अपनी पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी - जेडएस ईवी को लाँच करने के लिए इसके लिए एंड-टू-एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम का प्रदर्शन किया है।कंपनी ने गुरूवार को यहां कहा किजेडएस ईवी स्वच्छ, कुशल और तेज पावरट्रेन के साथ एमजी की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी है।


दुनिया के सबसे बड़ी बैटरी निर्माताओं में से एक सीएटीएल की नई, एडवांस 44.5 केडब्ल्यूएच, लिक्विड-कूल्ड एनएमसी (निकल मैंगनीज कोबाल्ट) बैटरी फुल चार्ज होने पर 340 किलोमीटर चलेगी।


यह 353 एनएम का इंस्टैंट टॉर्क और 143 पीएस की शक्ति प्रदान करती है, जो कार को 8.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाती है।कंपनी ने मल्टी-स्टेप चार्जिंग इकोसिस्टम के लिए ईवी क्षेत्र में विभिन्न ग्लोबल और स्थानीय कंपनियों से साझेदारी की है।


इसका उद्देश्य जेडएस ईवी ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। प्रत्येक जेडएस ईवी कहीं भी चार्ज करने के लिए ऑन-बोर्ड केबल और घरों , कार्यालयों में चार्ज करने के लिए एसी फास्ट चार्जर के साथ आती है।


कार निर्माता चुनिंदा एमजी शोरूमों पर एक डीसी सुपर-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क भी स्थापित कर रहा है और प्रमुख मार्गों पर चुनिंदा सैटेलाइट शहरों में एमजी डीलरशिप पर विस्तारित चार्जिंग नेटवर्क बनाने की योजना बना रहा है। सुपर-फास्ट डीसी चार्जर (50 किलोवॉट) के माध्यम से जेएस ईवी 50 मिनट के भीतर 80 प्रतिशत बैटरी क्षमता तक पहुंच जाएगी, जबकि घरों में स्थापित एसी फास्ट चार्जर को पूर्ण चार्ज में लगभग 6 - 8 घंटे लगेंगे।


कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि भारत में ईवी क्रांति के लिए एमजी मोटर इंडिया उत्साही है और उत्प्रेरक का काम कर रहा है। इसके जरिये एमजी ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के साथ मिलकर मजबूत, एंड-टू-एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम बना रहा है। सही मायनों में ग्लोबल और बेस्ट-इन-क्लास ईवी एसयूवी जेडएस ईवी ने पहले ही ब्रिटेन , यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे 10 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बड़ी सफलता हासिल की है।


भारत की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इसका व्यापक परीक्षण किया गया है।
उन्होंने कहा कि जेडएस ईवी में एक्सक्लूसिव और अपडेटेड आईस्मार्ट ईवी 2.0 की सुविधा है, जो 6-कोर प्रोसेसर से संचालित है। आईस्मार्ट ईवी 2.0 में इनबिल्ट एम्बेडेड सिम है जो गाड़ी में इंटरनेट सुविधा देती है।


इसे बाहरी वाई-फाई कनेक्शन से भी जोड़ा जा सकता है। यह अनूठी, इंडस्ट्री-फर्स्ट क्षमता यूजर्स को अपने जेएस ईवी को घरेलू नेटवर्क और मोबाइल हॉटस्पॉट से जोड़ने की अनुमति देती है, जिससे यह देश में सही मायने में पहली कनेक्टेड इलेक्ट्रिक कार बन जाती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा