डोनाल्ड ट्रम्प और नेतन्याहू ने ईरान समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा


 वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर ईरान समेत कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक दोनों नेताओं ने ईरान के अलावा अन्य महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।


नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि ट्रम्प के साथ बातचीत के दौरान जॉर्डन घाटी पर अपनी संप्रभुता का विस्तार करने की इजरायल की योजना पर भी चर्चा की गयी।
इजरायली प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर लिखा, “ मैंने कल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात की।


यह इजरायल की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बातचीत थी। हमने ईरान पर बातचीत करने के अलावा आने वाले महीनों में पैदा होने वाले हालातों एवं ऐतिहासिक अवसरों पर भी विस्तार से चर्चा की।


इसमें जॉर्डन घाटी पर अपनी संप्रभुता का विस्तार करने की इजरायल की योजना पर भी चर्चा की गयी। हम इसके बारे में केवल कल्पना कर सकते हैं, लेकिन संभावना है कि हम इसे लागू भी करेंगे।”


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा