दिल्ली में रेप के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, तीन लड़कियां बेहोश 


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) : रेप की घटनाओं के खिलाफ पूरे देश में उबाल है। दिल्ली में महिलाओं ने रेप की बढ़ती घटनाओं के लेकर कैंडल मार्च निकाला जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया तो प्रदर्शनकारी महिलाओं का गुस्सा और बढ़ गया और वो बैंरिकेंडिंग पर चढ़ गईं। वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत हो गई जिसमें कुछ लड़कियां बेहोश भी हों गई वहीं कुछ प्रदर्शनकारी महिलाओं को चोटें भी आई हैं।


कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई और दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल समेत कई संगठनों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कई जगहों पर पानी की बौछार भी की। पुलिस कार्रवाई के विरोध में कई लोग पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए भी दिखे।


दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने आग की कुछ चीजों को पुलिसकर्मियों पर फेंका इसके बाद पुलिस ने पानी की बौछार की है। उन्‍होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को अरुण जेटली स्‍टेडियम के पास जाने की इजाजत नहीं थी। इसलिए हम उन्‍हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह वापस जा सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में