देश का उद्योगपति आज चट्टान की तरह प्रधानमंत्री के साथ खड़ा : गणेश दत्त


 


शिमला(स्वतंत्र प्रयाग) - हिमाचल भाजपा ने हिमाचल की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने देश के उद्योगपतियों में केन्द्र सरकार के प्रति भय होने की बात कही है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने बुधवार को कहा कि देश का उद्योगपति आज चट्टान की तरह देश के प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के साथ खड़ा है तथा कहीं से भी किसी भय या भेदभाव की बात कांग्रेस पार्टी की अंदर की कुंठा से ग्रस्त और जनता द्वारा नकारे जाने के साथ हो सकती है और उसी का डर कांग्रेसियों के दिल और दिमाग में बसा हुआ है।


गणेश दत्त ने कहा कि चाहे कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर हो या हिमाचल प्रदेश के स्तर पर हो, एक नकारात्मक सोच लेकर आगे बढ़ रही है और समय-समय पर उसे हार के झटके भी लग रहे हैं, उसके बावजूद भी कांग्रेस पार्टी अपनी नकारात्मक सोच को नहीं छोड़ पा रही है।


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 93 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू की ओर आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें 1 लाख 75 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन मिलेंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी उसका भी नकारात्मक प्रचार और समाज में दुष्प्रचार करने से बाज नहीं आ रही है। यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पहली बार कांग्रेस पार्टी अपनी नैतिकता के रसातल तक गिर चुकी है और चारों ओर से विवादों से घिर चुकी है लेकिन अपनी सोच नहीं बदल रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा