चिली के राष्ट्रपति पिनेरा का इस्तीफा से इंकार 


सैंटियागो (स्वतंत्र प्रयाग): चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने सरकार के खिलाफ लगभग दो महीने से जारी विरोध प्रदर्शनों के बावजूद पद छोड़ने की संभावना को साफ खारिज कर दिया है।पिनेरा ने सोमवार को राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन के साथ एक साक्षात्कार में कहा,“मैंने इस्तीफा देने के बारे में नहीं सोचा है। मुझे चिली के बहुमत लोगों ने राष्ट्रपति चुना था और मेरा कर्तव्य है कि मैं इस जनादेश का सम्मान करूं।” उन्होंने कहा कि वह अपने प्रशासन की कम अनुमोदन रेटिंग से 'पीड़ित' हैं और चिली के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अमेरिकी देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों को संभालने में की गई गलतियों के लिए 'माफी' मांगी।


चिली में उग्र प्रदर्शनकारियों ने कई व्यवसायों और इमारतों में आग लगा दी तथा सरकार की ओर से इनको दबाने के लिए बल प्रयेाग के कारण तेजी से स्थिति विकट होती जा रही है। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में राजधानी सैंटियागो में सबवे शुल्क वृद्धि के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन जल्द ही महंगाई तथा जीवनयापन के खर्चे में वृद्धि के विरोध में राष्ट्रव्यापी सरकार-विरोधी प्रदर्शन में तब्दील हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, सरकार विरोधी प्रदर्शन में 26 लोग मारे गए हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में