चिकित्सा महाविद्यालय घोटाला : सीबीआई ने जज के आवास पर मारा छापा


लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग) : सीबीआई ने चिकित्सा महाविद्यालय घोटाले के संबंध में लखनऊ में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एजेंसी द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद तड़के छापेमारी की कार्रवाई आरंभ हुई। 


उन्होंने बताया कि आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही सीबीआई की टीम उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के आवास पर भी गई थी। जांच एजेंसी को इस साल के शुरू में तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को एक पत्र लिखने के बाद मामला दर्ज करने की अनुमति मिली।


इस पत्र में एजेंसी ने कहा था कि उसने तत्कालीन पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जिनके संज्ञान में न्यायाधीश द्वारा कदाचार का मामला लाया गया था, के निर्देश पर न्यायाधीश और अन्य के खिलाफ प्रारंभिक जांच की थी।


जिन लोगों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है, वहां सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। किसी को अंदर से बाहर या बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। चर्चित मेडिकल कॉलेज घोटाले में सीबीआई की इस कार्रवाई से उन लोगों में खौफ है, जिनके नाम इससे जोड़े जाते रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी