छावनी में तब्दील हुआ प्रयागराज शहर, गली-गली पर थी फोर्स


प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए बृहस्पतिवार को शहर छावनी में तब्दील रहा। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही। हर तरफ भारी फोर्स देखकर आम शहरी भी दहशत में रहे। वाटर कैनन, टियर गैस गन समेत दंगा नियंत्रण के अन्य उपकरणों से लैस जवान दिनभर अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च करते रहे। देर शाम तक जवानों संग अफसर भी शहर भर में भ्रमण करते रहे 



कैब के विरोध में एक दिन पहले ही सपा समेत विभिन्न संगठनों की ओर से बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से रात में ही प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके तहत बृहस्पतिवार सुबह ही शहर भर में चौतरफा भारी फोर्स उतार दी गई। जार्जटाउन में सपा कार्यालय के बाहर व बालसन चौराहे, कर्नलगंज में कलेक्ट्रेट, मुस्लिम बोर्डिंग समेत तमाम हॉस्टलों, सिविल लाइंस में सुभाष व हनुमान मंदिर चौराहा, पीडी टंडन पार्क के बाहर, पुराने शहर में चौक, घंटाघर, जानसेनगंज समेत अन्य इलाकों में जगह-जगह पुलिस के साथ ही पीएसी भी तैनात कर पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया।



सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे से पत्थर गिरजाघर तक आरएएफ के जवान भी लगा दिए गए। ड्यूटी पर लगाए गए सभी जवानोें को दंगा नियंत्रण उपकरणेां से लैस किया गया था। दोपहर मेें सुभाष चौराहे के पास प्रदर्शनकारियों के जुटने पर फोर्स ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों से पुलिस प्रशासन के अफसरों ने बात की और उन्हें समझाया। जिसके बाद वह वापस चले गए। 



एसपी सिटी ने संभाली सिविल लाइंस में कमान    
उधर पुलिस प्रशासन के अफसर भी लगातार शहर में भ्रमण करते रहे। सिविल लाइंस व आसपास के इलाकों में फोर्स की कमान एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संभाली, वहीं अन्य अफसर कर्नलगंज, जार्जटाउन व पुराने शहर में मौजूद रहे। एसपी सिटी लगातार आरएएफ के जवानों को लेकर एमजी मार्ग समेत सिविल लाइंस में अन्य स्थानों पर गश्त करते रहे। साथ ही प्रदर्शनकारियों को समझाते भी रहे। उधर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी लगातार शहर भर में भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रहे। 



उधर पुराने शहर में कैब के विरोध में दोपहर में जुलूस निकाले जाने के दौरान पुलिस बेहद सतर्क नजर आई। चारों ओर से घेरा बनाकर पुलिसकर्मी जुलूस के साथ-साथ चलते रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में