चीन ने शिंजियांग संबंधी विधेयक पारित करने पर की अमेरिका की निंदा



बीजिंग (स्वतंत्र प्रयाग): चीन ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के शिंजियांग से संबंधित विधेयक पारित करने पर कड़ी आपत्ति जतायी है और इसके लिए उसकी निंदा की है।
शिंजियांग ऑटोनॉमस रीजन पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने बयान जारी कर कहा है।


कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित कथित 'उइगर मानवाधिकार नीति विधेयक 2019' शिनजियांग की स्थिरता और विकास को कमजोर करने की कोशिश है। वास्तविकता तो यह है कि इस क्षेत्र में सभी समुदाय के लोग रहते हैं और सामंजस्य तथा संतोष के साथ काम करते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी