बिना हेलमेट प्रियंका गांधी को स्कूटी पर ले जा रहे कांग्रेस नेता का कटा 6300 रुपए का चालान


लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को जिस स्कूटी की बिना हेलमेट पहने सवारी की थी, अब उसके मालिक का 6,300 रुपये का चालन कटा है। प्रियंका जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता एसआर दारापुरी के घर उनके परिजनों से मिलने जा रही थीं।


पुलिस ने शनिवार शाम उन्हें रोका तो वह एक कांग्रेस कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठकर कुछ दूर तक गईं।यूपी32 एचबी 8270 पंजीकरण संख्या वाली स्कूटी के मालिक को चालन भेजा गया है। यात्रा के दौरान वाहन चालक और प्रियंका दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना हुआ था। स्कूटी कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर की है। ट्रैफिक पुलिस ने पांच आरोपों में चालान काटा है।


इनमें बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने, यातायात नियम का उल्लंघन करने, नंबर प्लेट या फैकल्टी नंबर प्लेट नहीं होने, खतरनाक रूप से वाहन चलाने और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के आरोप शामिल हैं। पुलिस ने मोटर वीइकल ऐक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 6,300 रुपये का चालान काटा है। हालांकि, चालान की ऑनलाइन कॉपी में गलती से 6,100 रुपये ही बताया गया है।


गिरफ्तार पूर्व IPS के घर गईं थीं प्रियंका


प्रियंका गांधी कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी की ओर से आयोजित संविधान 'बचाओ, देश बचाओ' कार्यक्रम का नेतृत्व करने लखनऊ में थीं। कार्यक्रम के बाद वह स्कूटी पर बैठकर पूर्व आईपीएस एस आर दारापुरी के परिजन से मिलने पहुंचीं। दारापुरी को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में