भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
भभुआ (स्वतंत्र प्रयाग): बिहार में कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में बेरिया मोड़ के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 02 पर कल देर रात संदेह के आधार पर एक बोलेरो को रूकने का इशारा किया गया।
पुलिस को देखते ही बोलेरो पर सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गये। बोलेरो की तलाशी के दौरान 57 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई।
सूत्रों ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र से कल देर रात तीन शराब तस्कर किसान कुमार, राकेश कुमार और शिवानंद साह को 40 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें