भारतीय राष्ट्रपति कोविंद ने कहा , दुष्कर्म के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए


सिरोही (स्वतंत्र प्रयाग): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिला सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा है कि पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। कोविंद ने शुक्रवार को यहां देश में महिलाओं के प्रति बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए और उन्होंने इसकी समीक्षा करने की जरूरत पर बल दिया। 


राष्ट्रपति ने ब्रहमाकुमारी संस्था की तरफ से महिला सशक्तीकरण पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरे समाज की है। गौरतलब है कि कोविंद का यह बयान ऐसे समय आया है जब हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद जला कर मार डालने और उन्नाव में बलात्कार पीडि़ता को दिन दिहाड़े जलाने की घटना से देश में रोष का माहौल बना हुआ है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी