भाजपा विधायक ने वित्त मंत्री से की आयकर खत्म करने की मांग



लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग): गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आयकर को पूरी तरह से खत्म करने का आग्रह किया है।पेशे से डाक्टर अग्रवाल ने सोमवार को अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि आयकर में सुधार होम्योपैथिक की दवा है।


जिससे सुधार नहीं हो सकता। इसके लिये सर्जरी की जरूरत है। लोगों के मन में कालेधन को छुपाने का डर है। आयकर खत्म हो जायेगा तो लोगों के मन में यह डर खत्म हो जायेगा। लोग अपने पैसे को आराम से बैंक में जमा कर सकेंगे।


उन्होंने वित्त मंत्री से कहा कि उनके सुझाव से वो नाराज नहीं होगी,क्योंकि यह सिर्फ उनका सुझाव है और आर्थिक मंदी से निपटने का तरीका भी। इससे उत्पादकता भी बढ़ेगी और लोगों के क्रय करने की ताकत भी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में