बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश वैन लूटने का किया प्रयास , पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल 2 हुए फरार

 


कौशांबी में दिन प्रतिदिन बढ़ रहें अपराध ,पुलिस अपराधियों पर काबू पाने में नाकाम ।


घटना की सूचना पर मौके पर एसपी कौशांबी एवं डीआईजी प्रयागराज भी पहुंचे ।


 



कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) मंझनपुर कौशाम्बी जिले के कड़े धाम थाना क्षेत्र के नरवा गांव के पास सोमवार को बदमाशों ने कैश वैन लूटने का प्रयास किया ।  घटना को अंजाम देते समय बदमाशों ने  कैश वैन पर देशी बम और गोलियां दागी । घटना की जानकारी होते ही कड़ा धाम पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों से मुठभेड़ शुरू की जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई।


घटना में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।



एसपी कौशाम्बी अभिनंदन ने बताया कि कड़ा धाम पुलिस को सूचना मिली कि तकरीबन 11:00 बजे  कोहरे का फायदा उठाकर कुछ कार सवार बदमाशों ने कैश वैन लूटने की नाकाम कोशिश की है । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश बलवंत कुशवाहा पुत्र नन्हे निवासी मिर्जापुर घायल हुआ है । जिसके पैर में गोलियां लगी हैं । पुलिस ने इसे अरेस्ट कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है । अब तक की जानकारी के अनुसार कार में पांच बदमाश थे ।


जिन्होंने कैश से भरी वैन को लूटने का प्रयास किया । जिसमें उन्होंने वैन पर देसी बम फेंके और हवा में गोलियां चलाकर वैन को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की।  कैश वैन के गार्ड की सूझबूझ से बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके ।


पुलिस मामले कीबेहद गहराई से जांच कर रही है ।


इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर विवेक केसरवानी ने बताया कि पुलिस बलवंत कुशवाहा नाम के एक पेसेंट को लेकर हॉस्पिटल आई है। जिसके दोनों पैर के घुटने में फटे हुए चोट के गंभीर निशान है। जिसका इलाज किया जा रहा है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी कि चोट कैसे लगी है। एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।


घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्यवाई में ये एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य बदमाशो की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में