बीजेपी पर वालीवुड के प्रकाश राज ने साधा निशाना, कहा आस्तीन के सांप फिर से एक्शन में...


प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के अब तक आए रुझानों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी हार मान ली है। कर्नाटक विधानसभा के नतीजों को लेकर बॉलीवुड एक्टर और पॉलिटिशियन प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोग भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। प्रकाश राज अकसर समसामयिक मुद्दे पर अपनी बात रखते नजर आते हैं, एक बार फिर एक्टर अपने इस ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।


प्रकाश राज  ने अपने आज इस ट्वीट के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से कर्नाटक उप-चुनावों के नतीजों को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, कि "चुनाव नतीजों के जरिए, शुभकामनाएं कर्नाटक...एक बार फिर आस्तीन के सांप एक्शन में हैं। उम्मीद करता हूं यह बैकफायर ना कर दे। प्रकाश राज के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।


आपको बता दें कि कांग्रेस  को इन उप-चुनावों में सबसे बड़ा झटका लगा है और अब तक मिल रहे रुझानों का अगर यही ट्रेंड रहा तो पार्टी 12 में से 9 सीटें गंवाती दिख रही है। बीएस येदियुरप्पा की भाजपा सरकार के लिए इन उपचुनावों के परिणाम बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी को 223 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 7 सीटें चाहिए।


जुलाई में कांग्रेस-जेडीएस के कुल 17 विधायकों के इस्तीफे के कारण एचडी कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार गिर गई थी। इसके बाद बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में