बीएसएफ ने गुजरात में पाकिस्तानी नौका बरामद की
भुज (स्वतंत्र प्रयाग): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले के सीमावर्ती हरामीनाला क्रिक क्षेत्र से पाकिस्तान की एक नौका बरामद की है। बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान पकड़ी गयी यह नौका मछली पकड़ने के काम में प्रयुक्त होने वाली नाव जैसी लगती है।
शुरूआती पड़ताल के दौरान इस नौका में किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। बीएसएफ ने एहतियात के तौर पर पाकिस्तानी मछुआरों की तलाश में एक अभियान भी शुरू किया है।
गौरतलब है कि झींगा मछली और अन्य समुद्री खाद्य पदार्थाें के मामले में समृद्ध क्रिक क्षेत्र के दलदली इलाके में कई बार पाकिस्तानी मछुआरे गुपचुप ढंग से प्रवेश कर जााते हैं। फिर बीएसएफ के गश्ती दल की आहट मिलते ही पाकिस्तानी मछुआरे अपनी नौका छोड़ कर निकट स्थित पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें