बस की टक्कर से पिकअप वाहन सवार चार लोगों की मौत

 



छिंदवाड़ा (स्वतंत्र प्रयाग): मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बैतूल मार्ग पर आज सुबह बस की टक्कर से पिकअप वाहन सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी।पुलिस सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग पर नरसला ग्राम के पास सुबह एक बस और पिकअप वाहन में सीधी टक्कर हो जाने से पिकअप सवार चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं बस सवार यात्री भी घायल हो गये। दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। बस भोपाल से छिंदवाड़ा आ रही थी तथा पिकअप वाहन समीपस्थ ग्राम सांवरी जा रहा था। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न