बैडमिंटन में भारत का दबदबा बरकरार, पुरुष और महिला वर्ग में जीते स्वर्ण पदक



 पोखरा (स्वतंत्र प्रयाग): भारत ने 13वीं सैग गेम्स की बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखते हुए पुरुष और महिला वर्ग के स्वर्ण पदक जीत लिए। भारतीय पुरुष टीम ने सोमवार को श्रीलंका को 3-1 से और महिला टीम ने श्रीलंका को 3-0 से पराजित कर भारत को दोहरी स्वर्णिम सफलता दिला दी।


पुरुष टीम वर्ग में देश के शीर्ष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने दिनुका करुणारत्ने के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 55 मिनट में मुकाबला 17-21, 21-15, 21-11 से जीत लिया।सिरिल वर्मा अगले मैच में जब सचिन प्रेमाशन के खिलाफ 21-17,11-5 से आगे थे तो उनके विपक्षी ने मैच छोड़ दिया और भारत को 2-0 की बढ़त मिल गई।


युगल मैच में अर्जुन जॉर्ज और संयम शुक्ला को सचिन प्रेमाशन और बी थारिंडु गुणातिलके से 18-21, 21-14, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अगले युगल मैच में कृष्णा गरंगा और ध्रुव कपिला ने दिनुका करुणारत्ने और हसिथा चनाका को 21-14, 21-18 से हराकर भारत को 3-1 से जीत दिला दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी