असम को आरएसएस के चड्डीवाले नहीं चलाएंगे, बल्कि असम की जनता चलाएंगी ,:-राहुल गांधी


गुवाहाटी (स्वतंत्र प्रयाग) : सीएए के खिलाफ कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। प्रियंका गांधी ने जहां उत्तर प्रदेश में रैली की वहीं गुवाहाटी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार देश में नफरत का माहौल बना रही है। राहुल गांधी ने कहा, हम बीजेपी और आरएसएस को असम की संस्कृति, भाषा, इतिहास पर आक्रमण नहीं करने देंगे।


असम को नागपुर और आरएसएस के चड्डीवाले नहीं चलाएंगे। इसे यहां की जनता चलाएगी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने इस माहौल (सीएए का विरोध) को नोटबंदी नंबर दो करार दिया।राहुल गांधी ने कहा, चुनावों से पहले मैंने भविष्यवाणी की थी कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो असम में एक बार फिर हिंसा होगी, दुख की बात है कि यह सच हो गया। 


उन्होंने कहा, असम में 15 साल पहले आया था, तब मुझे राज्य की संस्कृति के बारे में इतनी जानकारी नहीं थी, लेकिन आप सभी से मिलने के बाद ही मुझे असम के महान इतिहास और विरासत के बारे में पता चला।


इससे पूर्व दिल्ली में राहुल गांधी ने कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित झंडा रोहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि देश में कहीं भी नजरबंदी शिविर नहीं होने का उनका दावा गलत है और इन शिविर लेकर जारी वीडियो श्री मोदी के झूठ की पोल खोलता है।


उन्होंने कहा कि वह झूठे हैं या मोदी झूठ बोल रहे हैं इसका साक्ष्य हाल में जारी एक वीडियो है। गांधी ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है जिसमें असम में निर्माणाधीन एक नजरबंदी शिविर को दिखाया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में