अफगानिस्तान में सोने की खान में भूस्खलन, पांच लोगों की मौत 


काबुल (स्वतंत्र प्रयाग):अफगानिस्तान के बडाख्शान प्रांत में सोने की एक खान में भूस्खलन से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 35 अन्य लापता हैं।प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नेक मोहम्मद नाजरी ने गुरुवार को अफगान टोलो न्यूज को बताया कि घटनास्थल से अब तक पांच शव बरामद किये जा चुके हैं जबकि 35 अन्य कर्मचारियों का अब तक पता नहीं चला है।


स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक जिस इलाके में भूस्खलन हुआ है , वह तालिबान मूवमेंट के नियंत्रण में है जिसकी वजह से स्थानीय सरकार बचाव अभियान का काम नहीं कर सकती


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा