अफगानिस्तान में हवाई हमलों में 11 तालिबानी आतंकवादी ढेर


काबुल (स्वतंत्र प्रयाग)अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्वी कंधार प्रांत के शाेरावक जिले में गठबंधन सेनाओं के हवाई हमलों में 11 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं।सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सैन्य सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात विदेशी गठबंधन सेनाओं ने शाेरावक जिले में तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई गोलाबारी की जिसमें11 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं।


अफगानी रक्षा मंत्रालय ने कल दिन में कहा था कि गजनी और घोर प्रांतों में सेना के अभियानों में कम से कम 43 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं और सात अन्य को गिरफ्तार किया गया है। तालिबान ने इन घटनाओं पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।


पिछले दो दशकाें से तालिबान का अफगानिस्तान में काफी आतंक हैं और सेना इसे नियंत्रित करने की हर संभव कोशिश कर रही है। सेना को इसमें काफी सफलता भी मिली है लेकिन देश के दूरदराज के अनेक क्षेत्र ऐसे हैं जहां तालिबान का प्रभुत्व है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में