अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार
जमुई (स्वतंत्र प्रयाग): बिहार में जमुई जिले के सोनो थाना थाना क्षेत्र के विलंबा पंचायत मनरेगा भवन के निकट से पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात सूचना मिली थी कि विलंबा पंचायत मनरेगा भवन के पीछे कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा ,कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जिले के झाझा थाना क्षेत्र के जोगिया टोला निवासी रोहित यादव,करहरा गांव निवासी तस्वीर अंसारी और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंग्रार गांव निवासी संतोष यादव के रूप में की गयी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें