अमृतसर हवाई अड्डे पर सवा तीन किलोग्राम से अधिक सोना बरामद

अमृतसर (स्वतंत्र प्रयाग)- सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, अमृतसर के अधिकारियों ने अमृतसर के एसजीआरडीजेआई, एयरपोर्ट पर दुबई से आए दो यात्रियों से 3332.40 ग्राम सोने का सामान बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये है। सीमा शुल्क आयुक्त दीपक कुमार गुप्ता ने आज बताया कि एक दिसंबर को अमृतसर हवाई अड्डे पर दुबई से आये तरनतारन और पटियाला के दो यात्रियों को रोका गया।


दोनों के हैंड बैगेज के रूप में चेक-इन बैगेज और बैकपैक की जांच करने पर अधिकारियों ने कुछ धातु की वस्तुएं देखीं। उन्होंने बताया कि दोनों यात्री सोने की तस्करी के लिए एक अनोखे तरीके से काम कर रहे थे। वह तारों और अन्य वस्तुओं के रूप में छुपाए गए सोने की तस्करी कर रहे थे।
सामान की आगे की जांच से पता चला कि सोने चांदी के तारों के रूप में सूटकेस की धातु की पट्टी के पीछे छुपा हुआ पाया गया।


खिलौना कार में रखे गए छोटे ट्रांसफार्मर में सोना 20 छोटे टुकड़ों में छुपा पाया गया था। इसके अतिरिक्त 'ई' आकार की सिल्वर रंग की प्लेटें एक स्पीकर के अंदर छुपी हुई पायी गईं। इसके बाद, सीमा शुल्क अधिकारियों को सामान में छह कंगन मिले और संदेह के आधार पर कंगन खोलने पर धातु की वस्तुओं के 48 छोटे टुकड़े मिले, यह सोने का प्रतीत होता है जो कंगलों पर लगे लाल और नीले रंग के पत्थरों के नीचे लगाए गए थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा