अमेरिकी, अफगान बलों को खोरासान समूह के खिलाफ बड़ी कामयाबी: खलीलजाद
वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अफगानिस्तान के खोरासान प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध समूह के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी दर्ज की है।अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्मे खलीलजाद ने यहां जारी एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान में आईएस-खोरासान के खिलाफ लड़ाई में बड़ी प्रगति हुई है। गठबंधन और अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों तथा तालिबान द्वारा चलाये जा रहे अभियान के कारण आईएस-खोरासान को अपने लड़ाके और कब्जे वाले क्षेत्र गंवाने पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि सैकड़ों खोरासान लड़ाकों ने आत्मसमर्पण भी किया है। उन्होंने बताया कि हालांकि आतंकवादी समूह को समाप्त नहीं किया जा सका है लेकिन उन्हें कमजोर करने में सफलता मिल गयी है।रूसी संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) के निदेशक अलेक्जेंडर बोरतनिकोव ने पिछले महीने इस्लामिक स्टेट के तथाकथित विलायत खोरासन और अन्य आतंकवादी समूहों के बीच अफगानिस्तान में बढ़ती सांठगांठ की चेतावनी दी थी।
उन्होंने कहा था कि आईएस अफगानिस्तान को लॉन्चिंग पैड के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और इसका मकसद पूरे पश्चिम एशिया में पांव पसारना फैलाना है।इससे पहले नवंबर में रूसी सरकार के प्रथम उप प्रमुख सेर्गेई प्रीखोदको ने कहा था कि अफगानिस्तान में 10,000 इस्लामिक स्टेट आतंकवादी सक्रिय हैं जो पेंटागन के उन दावों का खंडन करता है कि इस्लामिक स्टेट के पास देश में केवल कुछ हजार लड़ाके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें