अमेरिका में जिमी कार्टर इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए


 


वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर बुधवार दोपहर को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। उनका यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण (यूटीआई) का इलाज चल रहा था। कार्टर सेंटर के अनुसार, "कार्टर जॉर्जिया के प्लैन्स स्थित अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ लेंगे।"कार्टर (95) अमेरिका के अभी तक के सबसे वृद्ध पूर्व राष्ट्रपति हैं।


कार्टर सेंटर ने कहा, "उन्होंने और उनकी पत्नी ने इस त्योहार के मौसम के लिए सभी को शांति और खुशियों की शुभकामनाएं दीं।"समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इससे पहले गिर जाने से उनके मस्तिष्क में रक्तस्राव हुआ था, और उससे बाद उनकी एक सर्जरी की गई थी।


नवंबर की शुरुआत में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। जिसके बाद उन्हें पिछले सप्ताहांत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रहे हैं और उन्होंने 1977-81 तक बतौर राष्ट्रपति अपनी सेवा दी थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न