अमेरिका के मिनेसोटा में यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, नेशनल गार्ड के तीन सैनिकों की मौत



वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के सेंट क्लाउड शहर में एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से अमेरिकी नेशनल गार्ड के तीन सैनिकों की मौत हो गई। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


मिनेसोटा नेशनल गार्ड ने ट्वीट कर बताया कि उसका गुरुवार दोपहर यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के साथ संपर्क टूट गया था। उस समय इस हेलिकॉप्टर ने सेंट क्लाउड में मेंटेनेंस परीक्षण के लिए उड़ान पर था। एक अन्य ट्वीट में मिनेसोटा नेशनल गार्ड ने हादसे में तीन सैनिकों की मौत की पुष्टि की है।


स्टार्क काउंटी के प्रमुख शेरिफ के उप डान मिलर ने संवाददाताओं से कहा कि ब्लैक हॉक ने दोपहर 2:15 बजे एक संकेत भेजा था। मिलर ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले हमारे कर्मचारियों ने कई घंटे हेलीकॉप्‍टर की खोज की। टेलीविज़न एरियल फुटेज में मिनियापोलिस के उत्तर-पश्चिम में 59 मील (95 किलोमीटर) के शहर सेंट क्लाउड के पास खुले खेतों के पास एक ट्री लाइन के साथ हेलीकॉप्टर का मलबा दिखाई दिया है।


मिनेसोटा नेशनल गार्ड के सहायक जनरल जोन जेनसेन ने कहा, “मिनेसोटा नेशनल गार्ड के सभी सदस्य तीनों सैनिकों की मौत से बहुत दुखी है।” अधिकारियो ने कहा हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण की जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में