अक्षय कुमार अब तक 40 हजार लड़कियों को, फ्री सेल्फ ट्रेनिंग दे चुके हैं
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का कहना है कि वह 40 हजार लड़कियों को फ्री सेल्फ ट्रेनिंग दे चुके हैं।अक्षय कुमार ने कहा कि मुंबई में मेरे कई स्कूल चलते हैं और इन स्कूलों में मैं बच्चियों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देता हूं। मैं और मेरी मार्शल आर्ट्स की टीम अब तक 40 हजार लड़कियों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दे चुकी है और ये बिल्कुल फ्री है।
हम उन्हें प्रशिक्षित करते हैं और हमारे पास कंपनी की सीइओ से लेकर घरों में काम करने वाली महिलाएं तक इस ट्रेनिंग को सीखने के लिए आती हैं।
अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे।
हिंदी सिनेमा में एक लंबा सफर तय कर चुके अक्षय अपनी कामयाबी के बारे में मानते हैं कि कामयाबी का 70 प्रतिशत हिस्सा लक होता है और बाकी का 30 प्रतिशत आपकी कड़ी मेहनत होती है। अक्षय ने कहा कि मैंने हिट और फ्लॉप दोनों ही तरह की फिल्मों के लिए बराबर मेहनत की थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें