अजमेर में बाल श्रम उन्मूलन पर कार्यशाला
अजमेर (स्वतंत्र प्रयाग): राजस्थान में अजमेर स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में जिला सेवा प्राधिकरण की ओर से बाल श्रम एवं तस्करी उन्मूलन पर आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में बाल श्रम एवं तस्करी को गंभीर समस्या के रूप में देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए व्यापक विचार विमर्श हुआ।
कार्यशाला में अजमेर सहित भीलवाड़ा, टोंक, नागौर के पुलिस अधिकारी, न्यायिक अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भावी भविष्य है अतः उनके सर्वांगीण विकास की जरूरत है।
समाज में बच्चों से कराए जाने वाले बाल श्रम एवं बाल तस्करी पर रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों की जरुरत है और वर्तमान में व्यापक रूप से उभर कर खड़ी हुई इस समस्या पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यशाला में बालिकाओं ने नाट्य रुपांतरण के माध्यम से भी बाल श्रम एवं तस्करी से समाज को दूर रहने का संदेश दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें