अहमदाबाद में दुकानों में लगी भीषण आग पर काबू
अहमदाबाद (स्वतंत्र प्रयाग): गुजरात में अहमदाबाद शहर के इसनपुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात चार दुकानों में लगी भीषण आग पर शुक्रवार को काबू कर लिया गया।अग्निशमन कर्मी ने बताया कि चंडोला तालाब सूर्य नगर के निकट स्थित पुराने फर्नीचर की चार दुकानों में किसी कारण से आग लग गयी।
जिसकी सूचना गुरुवार देर रात 1109 बजे मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज तड़के आग पर काबू पा लिया लेकिन इस दौरान दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें