अभिनेत्री पायल रोहतगी को मिली जमानत


बूंदी (स्वतंत्र प्रयाग)- राजस्थान में बूंदी के जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे) ने मोतीलाल नेहरु पर विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोप में कल जेेल भेजी गई अभिनेत्री पायल रोहतगी की आज जमानत मंजूर कर ली। पायल रोहतगी को कल पुलिस अहमदाबाद से पकड़कर बूंदी लाई थी।


उन्हें कल ही अतिरिक्त मुख्य मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां मुख्यमजिस्ट्रेट ने उनकी जमानत की अर्जी नामंजूर करते हुए उन्हें 24 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिये थे। रातभर जेल में गुजारने के बाद उनके वकील ने आज एडीजे के समक्ष जमानत की अर्जी पेश की जिसे मंजूर करते हुए न्यायाधीश ने उन्हें जमानत पर रिहा करने के आदेश दिये।
 
औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सुश्री पायल को शाम करीब छह बजे जेल से रिहा करने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि सुश्री पायल ने सोशल मीडिया पर मोतीलाल नेहरु और जवाहरलाल नेहरु के सम्बन्ध में टिप्पणी करते हुए विवादास्पद वीडियो जारी किया, जिस पर बूंदी के एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न