आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 296 रन से पीटा
पर्थ (स्वतंत्र प्रयाग): तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (45 रन पर 4 विकेट) और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (63 रन पर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच के चौथे ही दिन रविवार को 296 रन से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 166 रन पर सिमट गयी थी।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड से फॉलोआन नहीं कराया और दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 250 रन की बढ़त हासिल हुई और उसने चौथे दिन दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 167 रन से आगे खेलते हुए नौ विकेट पर 217 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 468 रन का विशाल लक्ष्य रखा लेकिन मेहमान टीम 171 रन पर सिमट गयी। पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट सहित मैच में कुल नौ विकेट लेने वाले स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया को इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 40 अंक मिले और अब तालिका में उसके 216 अंक हो गए हैं ।
और वह भारत के बाद दूसरे स्थान पर है जिसके 360 अंक हैं।चौथे दिन मैथ्यू वेड ने आठ और पैट कमिंस ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। वेड ने 17, कमिंस ने 13 और स्टार्क ने 23 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 69 रन पर पांच विकेट और नील वेगनर ने 59 रन पर तीन विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम घुटने तक बैठी और उसने चौथे दिन ही हार को गले लगा लिया। स्टार्क और लियोन ने चार-चार विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी।
न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में बीजे वाटलिंग ने 40, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 33, रॉस टेलर ने 22, हेनरी निकोल्स ने 21, टॉम लाथम ने 18 और कप्तान केन विलियम्सन ने 14 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र नौ रन जोड़कर गंवाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें