राजकीय अभिनव विद्यालय दांदूपुर चाका का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

 



प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ प्रयागराज के राजकीय अभिनव विद्यालय दांदूपुर चाका का वार्षिकोत्सव "कलरव" रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति हाईकोर्ट इलाहाबाद शबीहुल हसनैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश आराधना शुक्ला एवं निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना से हुआ। छात्रों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, लोकनृत्य, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नाटिका आदि प्रस्तुत किये गए। प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने अब्राहम लिंकन का उदाहरण देते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया तथा बेटों को संस्कार देने की बात कही।


निदेशक बेसिक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रारम्भिक शिक्षा के समय से ही संस्कार की नींव रखने की बात कही। मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शबीहुल हसनैन ने कहा कि शिक्षा वह हथियार है जो तरक्की के द्वार खोलता है; इसलिए कम खाओ लेकिन बच्चों को ज़रूर पढ़ाओ। कार्यक्रम का कुशल संचालन कवि एवं शिक्षक शरद कुमार मिश्र ने किया।


वार्षिकोत्सव में विद्यालय के टॉपर एवं वार्षिक खेल-कूद में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर. डी. शुक्ला ने किया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज मंडल दिव्यकान्त शुक्ल, खंड शिक्षा अधिकारी चाका डॉ संतोष यादव, डॉ फ़ाज़िल हासमी, डॉ रवि भूषण सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा