37 वर्षीय मशहूर एक्टर कुशाल पंजाबी ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान

मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग) - टीवी से बॉलीवुड तक का सफर करने वाले कुशाल पंजाबी को लेकर एक बड़ी सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। टेलीविजन एक्टर कुशाल पंजाबी अपने पाली हिल स्थित घर में लटके मिले हैं। पुलिस को उनके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की गई और पुलिस आगे की जांच कर रही है।


 



DCP परमजीत सिंह दहिया ने बताया कि कुशल ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। दूसरी तरफ रिपोर्ट्स ये भी हैं कि कुशल आर्थिक तंगी झेल रहे थे। उनके पास काम नहीं था। प्रोफेशनल लाइफ की परेशानियां उनकी पर्सनल लाइफ को भी प्रभावित कर रही थी। कुशाल के निधन की जानकारी देते हुए मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में बताया कि वह कुशाल पंजाबी के निधन से अभी भी हैरान हैं। 



करणवीर बोहरा ने जानकारी देते हुए लिखा, "तुम्हारे जाने की खबर से मैं हैरान हूं। मैं अब तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं। मुझे पता है कि तुम एक अच्छी जगह पर हो, लेकिन यह समझने में काफी मुश्किल है। आपने मुझे बहुत प्रेरित किया है।
मैं हमेशा आपको याद रखूंगा।" करण पटेल ने कुशाल की फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, "RIP मेरे भाई, ये सच हो गया जब वे कहते थे कि मुस्कान वाले चेहरे सबसे ज्यादा दुख छिपाते हैं।" बता दें कि कुशाल पंजाबी का जन्म 23 अप्रैल, 1982 को हुआ था। एक टेलीविजन एक्टर और मॉडल के रूप में पहचान बनाने वाले कुशाल पंजाबी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था।
 उन्होंने अमाउथफुल ऑफ स्काई, लव मैरिज, देखो मगर प्यार से, कभी हां कभी ना, ये दिल चाहे मोर, फियर फैक्टर, कसम से, अंतरिक्ष, हम तुम, जोर का झटका, आसमान से आगे, तेरी मेरी लव स्टोरी और राजा की आएगी बारात जैसे कई कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, फिल्मों की बात करें तो उन्होंने सलाम-ए-इश्क, धन धना धन गोल, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, हमको इश्क ने मारा और काल जैसी फिल्मों में भी काम किया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा