3 दिवसीय दौरे पर ओमान पहुंचे प्रिंस विलियम


 
मस्कट (स्वतंत्र प्रयाग): ब्रिटेन के प्रिंस विलियम तीन दिवसीय ओमान दौरे पर मंगलवार को यहां खसब पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओमान में ब्रिटेन के दूतावास ने कहा कि इस दौरे पर दोनों देशों के सुरक्षा हितों पर फोकस रखा जाएगा।दूतावास ने एक बयान में कहा, "इस दौरे पर इग्लैंड और ओमान की सल्तनत के बीच गहरी दोस्ती पर प्रकाश डाला जाएगा।


हमारा पुराना इतिहास है और हमारा शांति तथा समृद्धि का समान लक्ष्य है।"  ओमान समाचार एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि मजबूत द्विपक्षीय रिश्तों को देखते हुए यह दौरा दोनों देशों की जनता की सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग को और बढ़ाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी