20 लाख सीरियाई शरणार्थी रूस की मदद से स्वदेश लौटे


मॉस्को (स्वतंत्र प्रयाग)-रूस जनरल स्टाफ सेना के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव ने दावा करते हुए कहा है कि करीब बीस लाख सीरियाई शरणार्थी रूस की मदद से स्वदेश लौटने में कामयाब हुए है। गेरासिमोव ने कहा कि जीवन को सामान्य बनाने के प्रयासों के तहत रूसी रक्षा मंत्रालय ने शरणार्थियों की वापसी में सीरियाई सरकार की सक्रिय रूप से सहायता करना जारी रखा है।


पिछले लगभग डेढ़ वर्षों में सेना ने चार लाख 95 हजार शरणार्थियों को सीरिया में वापस लौटने में सहायता की है और देश के भीतर अपने घरों से दूर हो चुके करीब 13 लाखों को वापस बसाने में मदद की है। 


गौरतलब है कि सीरिया में वर्ष 2011 से गृह युद्ध की स्थिति से गुजर रहा है जिसकी वजह से 56 लाख लोगों को दूसरे देशों में शरण लेनी पड़ी और करीब 60 लाख अपने घरों से दूर शिविरों में रहने को मजबूर हो गए थे।


राष्ट्रपति बशर असद के नेतृत्व में सरकारी सुरक्षा बलों ने देश के अधिकांश क्षेत्रों पर इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन से वापस नियंत्रण हासिल कर लिया है और वे देश को शरणार्थियों के लिए अनुकूल प्रत्यावर्तन की स्थिति बनाने का लगातार प्रयास कर रहे है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में