यूपी में सरकारी बस और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत , हादसा में 9 लोगों की मौत, 20 लोग गंभीर रूप से घायल

 



बांदा (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी नाला के पास मोड़ में सोमवार को एक रोडवेज बस और एक ट्रक की टक्कर में बस में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।



वहीं हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया। पुलिस बस और ट्रक को किनारे करवाकर यातायात सुचारु कराया। सीओ आलोक मिश्रा ने बताया कि एक बच्चे और महिला समेत नौ लोगों की मौत हुई है।


बांदा में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया, राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस बांदा से करीब 50 सवारियां भर कर फतेहपुर जा रही थी।



सैमरी नाला के पास मोड़ में फतेहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे बस सवार नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।


घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गई।


मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। साहा ने बताया कि, अभी मृतकों और घायलों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया। डीएम और एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी