यूपी के मंत्री की सलाह- यज्ञ करवाए सरकार, इंद्र भगवान सब ठीक कर देंगे :-सुनील भराला

राष्ट्रीय खबर


नोएडा (स्वतंत्र प्रयाग): दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए योगी सरकार के मंत्री सुनील भराला ने अजीबो गरीब सलाह दी है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करना है तो सरकार को यज्ञ करवाना चाहिए जिससे कि भगवान इंद्र खुश हों और बारिश करवाएं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से हमारे यहां यज्ञ करवाने की परंपरा रही है। सरकार ऐसा करके भगवान इंद्र को मना सकती है जिससे कि सबकुछ ठीक हो जाएगा।वहीं भराला ने पराली जलाने को लेकर किसानों का बचाव किया है।


उन्होंने कहा कि पराली-पराली करके किसानों पर हमला बोला जा रहा है। पराली जलाने की प्रक्रिया हमेशा से चली आ रही है। पराली जब जलता है तो हल्की धुंआ निकलती ही है, उससे ज्यादा प्रदूषण नहीं होता है।


किसानों पर हमला दुखद है। मैं इतना कहना चाहता हूं कि जो हमारी परंपरा थी गांवों में यज्ञ करने की, सरकार भी परंपरा के तहत यज्ञ कराए और भगवान इंद्र देव को मनाए, वे बरसात कराएंगे औरसब कुछ ठीक कर देंगे।


इस बीच खराब मौसम और प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंच जाने को ध्यान में रखते हुए नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल पांच नवंबर तक बंद करने का एलान किया गया है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि चार और पांच नवंबर को नोएडा क्षेत्र के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार पहले ही पांच नवंबर तक स्कूल बंद कर चुकी है।नोएडा में रविवार को सुबह नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 667 रहा जो गंभीर श्रेणी में है। गाजियाबाद में एक्यूआई तो बेहद खतरनाक स्तर 868 पर पहुंच गया है। दिल्ली में यह आपात स्थिति में 625 और गुड़गांव में 737 है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा